कार की टक्कर से राहगीर की मौत, चालक गिरफ्तार
पनवेल। खारघर से सीबीडी बेलापुर की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार ने सड़क से पैदल जा रहे एक राहगीर को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में उस राहगीर की मौत की घटना मंगलवार रात खारघर के बेलपाड़ा मेट्रो स्टेशन के पास हुई. खारघर पुलिस ने दुर्घटना के संबंध में कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।
हादसे में मरने वाले रिजवान साबिर अली शाह (30) खारघर, सेक्टर-35एफ में रहते थे. वह और उनके भाई कैटरर्स का व्यवसाय करते थे. मंगलवार दोपहर रिजवान कलंबोली में अपने परिचित मौलाना के पास गया था. वहां से वह रात में अपने घर खारघर लौटने के लिए बेलपाड़ा मेट्रो स्टेशन के सामने सड़क से पैदल जा रहा था. इसी दौरान रिजवान को बेलापुर की ओर जा रही तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस हादसे के बाद खारघर पुलिस ने रिजवान को टक्कर मारने वाले कार चालक अरुण घाटविसावे के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ली है।