व्यापारी वर्ग बड़ा वोट बैंक, अवश्य करें मतदान
व्यापार महासंघ 'कैट' की देश के व्यापारियों से अपील, 40 करोड का 'वोट बैंक'
मुंबई। व्यापार महासंघ 'कैट' ने देश के व्यापारियों से आव्हान करते हुए कहा है कि व्यापारी वर्ग भी बड़ा वोट बैंक है और देश के व्यापारी जागरूक होकर अपने वोट को ‘वोट बैंक' के रूप में पेश कर अवश्य मतदान करें. कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष सुरेश भाई ठक्कर ने कहा कि हाल ही में देशभर के व्यापारियों के दिल्ली में संपन्न हुए सम्मेलन में व्यापारियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि हर व्यापारी देश को विकसित देश बनाने हेतु राष्ट्रहित में अपना वोट अवश्य ही करेंगे क्योंकि यह चुनाव राष्ट्रहित में वोट देने का चुनाव है. अपने परिवार व अपने बच्चों के भविष्य को सुरक्षित बनाने हेतु चुनाव है.
व्यापारियों की लगातार अनदेखी
सम्मेलन में उपस्थित व्यापारी नेताओं ने व्यापारियों से अपील करते हुए कहा कि देश के 9 करोड़ व्यापारियों तथा उनके कर्मचारी व परिवार को मिलाकर 40 करोड़ का 'वोट बैंक' देश को विकसित देश बनाने के लिए दिया जाना चाहिए. हमारा संगठन अराजनीतिक है. सभी अपना वोट देने के लिए स्वतंत्र है. फिर भी यदि कोई व्यापारी प्रत्याशी है तो सबसे पहले अपने व्यापारी भाई को वोट देकर लोकसभा में पहुंचाएं ताकि वह हम देश व प्रदेश के व्यापारियों की समस्याओं को लोकसभा में उठाकर उनका समाधान करा सके. हर प्रदेश के व्यापारियों की अनेकों समस्याएं हैं. केंद्र व प्रदेश सरकार हम व्यापारियों की अनदेखी करती आ रही है क्योंकि हम संगठित नहीं है. इसलिए व्यापारियों को अपने वोट को एक वोट बैंक के रूप में बदलना होगा. ताकि आने वाली सरकार हम व्यापारियों की अनदेखी न कर सके. व्यापारी अपनी समस्याएं प्रत्याशी के सामने अवश्य रखें और उनसे चुनाव जीतने के बाद समस्याओं के समाधान का आश्वासन अवश्य लें.
व्यापारियों की हैं कई ज्वलंत समस्याएं
महासंघ के उदय ठक्कर ने कहा कि व्यापारियों की कई ज्वलंत समस्याएं हैं. जिनका समाधान होना अति आवश्यक है. व्यापारी के लिए 60 वर्ष की आयु के बाद कम से कम 5,000 रुपए प्रति माह की पेंशन योजना लागू हो
व्यापारी के स्टॉक का बीमा सरकारी स्तर पर हो तथा कमर्शियल विद्युत दरे घरेलू विद्युत दरों के बराबर की जाए. जीएसटी का सरलीकरण होना अनिवार्य है. व्यापारी कल्याण बोर्ड का गठन तालुका स्तर तक लागू किया जाए. एक देश एक लाइसेंस और लाइसेंस आजीवन होना चाहिए.