पनवेल तालुका पुलिस का ऑपरेश ऑल आउट 

पनवेल तालुका पुलिस का ऑपरेश ऑल आउट 

पनवेल। पुलिस उपायुक्त परिमंडल दो के अंतर्गत आनेवाली पनवेल तालुका पुलिस ने क्षेत्र में ऑपरेशन आलआउट के दौरान अनेक लोगों पर कार्रवाई करने के साथ बड़े पैमाने पर गैरकानूनी वस्तुएं बरामद की है. इस दौरान ड्रग्स का सेवन करने वाले दो लोगों पर कार्रवाई की गई तो वहीं एक व्यक्ति के पास से हथियार बरामद कर आईपीसी की धारा 4(25) के तहत मामला दर्ज किया. महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम के तहत देशी शराब विक्रेताओं और हाथभट्टी चलाने वाले 9 लोगों पर कार्रवाई की गई. साथ ही चार बारों पर भी कार्रवाई की गई है. पनवेल तालुका के अंतर्गत हिस्ट्रीशीटर घोषित किए गए तीनों लोगों की जांच की गई तो तीनों लोग शहर में मौजूद हैं. गुंडा ऐक्ट के तहत दर्ज मामलों की जांच की गई जिसमें 19 में से 10 आरोपी शहर में मौजूद हैं जबकि बाकी की तलाश जारी है. इस दौरान ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया जिनके खिलाफ कोर्ट ने पहले वारंट जारी किया था.  पनवेल तालुका पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ निरीक्षक के साथ सभी अधिकारी और कार्मचारिंयों ने मिलकर पुलिस उपायुक्त विवेक पानसारे के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई है।


Most Popular News of this Week