ट्रैफिक होने के कारण गाड़ी बगल में करने को कहा,
8 से 10 लोगो 52 वर्षीय व्यक्ति को पीटा
पनवेल। रोड से गाड़ी थोड़ा साइड में करने के लिए कहने वाले एक 52 वर्षीय व्यक्ति को बड़ी सबक मिली है. इसी बात से नाराज रोड पर ट्रैफिक का कारण बनने वाले व्यक्ति 8 से 10 लोगो के साथ मिलकर उक्त व्यक्ति की पिटाई की. जिसके बाद पीड़ित ने तलोजा पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में तलोजा पुलिस ने अज्ञात हमलावरों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार खारघर के रहनेवाले 52 वर्षीय नंदकुमार शुक्रवार की दोपहर पैट्रोल भरने के लिए तलोजा एमआईडीसी से तलोजा गांव की तरफ जा रहे थे. इस दौरान जब वह तलोजा गांव की तरफ मुड़ रहे थे तो वंही एक इनोवा कार के चालक ने गाड़ी रास्ते मे लगाई थी. इस दौरान नंदकुमार ने उसे गाड़ी थोड़ा साइड में करने को कहकर पेट्रोल पंप पर चले गए. लेकिन इसी बात से नाराज उक्त व्यक्ति भी पेट्रोल पंप पर पहुंच उनकी पिटाई सुरु कर दी. इस दौरान देखते ही देखते औऱ 8 से 10 लोग वंहा इकट्ठा होकर उनकी पिटाई कर निकल गए. जिसके बाद नंदकुमार ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।