दारू पीकर ऑटो ड्राइवर ने दंपति को मारी ठोकर
पनवेल। दारू पीकर गाड़ी चलाने वाले ऑटो चालक की लापरवाही के कारण कामोठे से उसर्ली जा रही एक दंपत्ति को दुर्घटना का शिकार होना पड़ा है. इस दुर्घटना में घायल दंपति का इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने ड्राइवर दर्शन तांबड़े पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार उसर्ली की रहनेवाली भगत दंपति रविवार रात कामोठे के रहनेवाले एक रिश्तेदार के कार्यक्रम में अपने स्कूटी से आई थी. कार्यक्रम समाप्त होने के बाद वह अपने स्कूटी से वापस अपने घर के लिए निकली थी. इस दौरान जब वे खांदा कॉलोनी ब्रिज के पास पहुंची ही थी एक ऑटो चालक दारू के नशे में अचानक ठोकर मार दिया. जिसके कारण भगत दंपति घायल हो गई. जिसके बाद ऑटो चालक को पकड़कर पुलिस को हवाले किया गया. पुलिस ने ऑटो चालक पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।