मावल लोकसभा उम्मीदवार श्रीरंग बारणे 10वीं पास
पनवेल। पढ़ाई की कोई उम्र नही होती यह एक बार फिर महायुति के उम्मीदवार ने साबित कर दिया है. मावल लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र से महायुति के उम्मीदवार श्रीरंग बारणे ने मार्च 2022 में 10वीं की परीक्षा पास दिये थे. शेष दो विषयों को भी हल कर लिए है. चुनाव के बाद अपनी आगे की शिक्षा पूरी करेंगे ऐसा श्रीरंग बारणे ने कहा. चुनाव का बिगुल बज चुका है. राजनीतिक दलों का आरोप प्रत्यारोप सुरु है. इसपर विरोधी नाना साहेब धर्माधिकारी और दि.बा. पाटिल के फोटो का उपयोग कर रहे है. हार सामने दिखने के कारण बड़े व्यक्तियों की तस्वीरों का उपयोग करके प्रचार करना बचपना है, ऐसा बारणे ने कहा।