हैडलाइन

राशन दुकानदार से जवाब मांगने वाले पूर्व नगर अध्यक्ष पर मामला दर्ज

राशन दुकानदार से जवाब मांगने वाले पूर्व नगर अध्यक्ष पर मामला दर्ज


पनवेल। न्यू पनवेल इलाके के राशन की दुकान पर कम आय के बावजूद राशन नहीं मिलने से दुकानदार और कार्डधारक के बीच झड़प हो गई.  गुरुवार की रात जब पनवेल मनपा के पूर्व नगरअध्यक्ष सुनील घरत और उनके 10 सहयोगी कार्डधारक के साथ जवाब मांगने गए तो दुकानदार को गाली गलौज और मारपीट की घटना घटी. इस संबंध में खांदेश्वर पुलिस स्टेशन में पूर्व नगर अध्यक्ष घरत और उनके सहयोगियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।


लोकसभा चुनाव की आचार संहिता शुरू हो गई है.  आचार संहिता के दौरान सरकारी लोक सेवक राजनीतिक दलों के नेताओं के दबाव में नही आते है. न्यू पनवेल इलाक़े के सेक्टर 13 स्थित जनता मार्केट में रोशन कीर्तिकर की राशन की दुकान है. गुरुवार रात 8:30 बजे के बीच एक महिला को आय कम होने के बावजूद राशन नहीं मिला. जिसके कारण इस महिला ने इसकी शिकायत राशन दुकानदार से की.  दुकानदार रोशन द्वारा आपूर्ति विभाग द्वारा दी गयी सूची के अनुसार ही राशन देने की बात कहने पर राशन कार्डधारी नाराज हो गयी.  उन्होंने इसकी शिकायत पड़ोसी पूर्व नगर अध्यक्ष सुनील घरत के कार्यालय में की. जिसके बाद कुछ ही मिनटों में घरत और उनके साथी दुकानदार से पूछताछ करने पहुंचे.  घरत और दुकानदार ने आपूर्ति अधिकारी प्रदीप कांबले से फोन पर चर्चा की.  लेकिन फिर भी कोई समाधान नहीं निकला.  इस दौरान अन्य कार्डधारकों को भी राशन नहीं मिलने पर उन्होंने दुकानदार रोशन कीर्तिकर के साथ धक्का-मुक्की और गाली-गलौज की, जिसके बाद दुकानदार ने पुलिस से शिकायत दर्ज करायी है.  सुनील घरत वर्तमान में भाजपा पदाधिकारी हैं और एक पूर्व मंत्री के करीबी हैं।


Most Popular News of this Week