दो लोगो के झगड़े छुड़ाने में 5 युवको की पिटाई
नवी मुंबई। दो लोगो मे सुरु झगड़े को छुड़ाने गए एक युवक को बेरहमी से पिटाई किये जाने का मामला कोपर खैरणे से सामने आया है. इतना ही नही इस युवक के सर से खून आता देखे बचाने आये युवक के 5 दोस्तो की भी पिटाई की गई. इस मामले में कोपर खैरणे पुलिस ने 4 अज्ञात पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार कोपर खैरणे के रहनेवाला ऋतिक कंक गुरुवार को कोपर खैरणे स्टेशन के सामने अंडा भुर्जी का ठेला लगाकर अंडा लाने के लिए निकला था. इतने में कोपर खैरणे बोगदे के पास दो लोगो मे झगड़ा होता देख बीच मे छुड़ाने गया. इसी बात से नाराज उन दोनों ने उनकी पिटाई कर दी. जिसके कारण उनके सर से खून बहने लगा. सर से खून बहता देख ऋतिक के तीन दोस्त बीच मे आये. जिसके बाद सामने वाले युवको के दो और दोस्त आये और उनकी भी पिटाई कर दी. इसके बाद ऋतिक के दो दोस्त और आये उनकी भी पिटाई कर चारो फरार हो गए. इस मामले में पुलिस ने शिकायत अनुसार मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।