हैडलाइन

खारघर के अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की पिटाई

खारघर के अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की पिटाई,

पैसे को लेकर शुरू था विवाद


पनवेल। खारघर सेक्टर 5 स्थित मैट्रिक्स सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल में घुसकर डॉक्टर की पिटाई किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में डॉक्टर द्वारा दि गई शिकायत अनुसार खारघर पुलिस ने तीन लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार खारघर के रहनेवाले डॉक्टर नंदगोपाल आचारी अपनी डॉक्टर पत्नी के साथ वंही सेक्टर 5 स्थित मैट्रिक्स सुपर स्पेशलिस्ट अस्पताल को पार्टनरशिप में चलाते है. इस अस्पताल में पहले 7 पार्टनर थे. हालांकि दो पार्टनर आने जाने की दिक्कत के कारण वे अलग हो गए. जिसके बाद सभी पार्टनर ने मिलकर इस अस्पताल को वर्ष 2022में 10 साल के लिए किराये पर चलाने के लिए लिए है. कुछ दिन तक सब ठीक चला लेकिन दिसंबर 2023 में पैसो को लेकर इनमें विवाद होकर झगड़ा सुरु हो गया. इस संबंध में खारघर पुलिस स्टेशन में डॉक्टर आचारी ने जयंतीलाल मसूरिया एंव राहुल मेहता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसके अलावा इस झगड़े को सुलझाने ने लिए उन्होंने अपना अरबीट्रेटर नियुक्त कर सभी पार्टनरों को नोटिस भेजे है. इतना ही नही इस डॉक्टर ने खुद की सुरक्षा के लिए अस्पताल में बाउंसर तक रखे है. लेकिन बुधवार की दोपहर जयंतीलाल मसूरिया एंव राहुल मेहता अपने ड्राइवर के साथ अचानक अस्पताल में घुसकर गाली- गलौज कर उनकी पिटाई कर दिये. जिसके बाद डॉक्टर आचारी ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week