पनवेल सहित नवी मुंबई में चोरो का उत्पाद
पनवेल। खांदेश्वर इलाके के सेक्टर 7 स्थित एक बंद फ्लैट से चोरों ने डेढ़ लाख रुपये के आभूषण चोरी कर लिये. इस फ्लैट में रहने वाला परिवार पिछले तीन दिनों से बाहर गया हुआ था. बंद फ्लैट का दरवाजा खोलकर सोने के आभूषण चोरी किये जाने की शिकायत खांदेश्वर पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी गयी है. इसके अलावा सिवुड करावे के एक घर मे रात को सोते समय खिड़की से दरवाजा खोलकर परिवार वालो की मौजूदगी में चोरी की गई है. इस मामले को एनआरई पुलिस ने दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू की है।
नवी मुंबई पुलिस ने छुट्टियों के दौरान अपने घरों में ताला लगाकर बाहर जाने काले निवासियों से सतर्क रहने की अपील की थी. खांदेश्वर सेक्टर 7 स्थित शिवस्मृति सोसायटी में रहने वाला सुर्वे परिवार 30 अप्रैल से 2 मई की सुबह तक घर से बाहर गया था. गुरुवार की सुबह जब वह घर आये तो घर का दरवाजा खुला मिला. चोरों ने सोने के आभूषणों के साथ नकदी भी लूट ली. इसी तरह सिवुड करावे में रहनेवाले शेख रहीम गुरुवार रात अपने घर मे बीवी बच्चो के साथ सोए थे. तभी अचानक तड़के सुबह साढ़े 4 बजे कुछ आवाज आई. इस दौरान उनकी पत्नी आवाज सुनकर शेख को उठाई. जिसके बाद जब शेख ने उठकर देखा कि उनका घर खुला है एंव घर से मोबाइल एंव लैपटॉप गायब है. जिसके बाद शेख ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।