तुर्भे में बदमाशों की फैलने लगी दहशत,
ड्राइवर का झगड़ा छुड़ाने गए मालिक पर चाकू से हमला
नवी मुंबई। कुछ दिन पहले घर मे घुसकर श्रमिको की पिटाई कर लूटपाट किये जाने का मामला तुर्भे से सामने आया था. अब इसी में ड्राइवर के साथ गाली गलौज कर रहे युवक को समझाने गए मालिक पर चाकू से हमला किये जाने का मामला तुर्भे स्टोर्स से सामने आया है. इस मामले में तुर्भे एमआईडीसी पुलिस ने हमलावर रॉबट अनिकेत पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस्तिखारअहमद खान का तुर्भे स्टोर्स में गोडाउन एंव कार्यलय है. वे प्रतिदिन अपनी कार से ड्राइवर के साथ तुर्भे स्टोर्स आते हैं एंव कार्य होने के बाद चले जाते है. गुरुवार शाम को भी वह अपने कार्यालय आये थे. इस दौरान उनके ड्राइवर ने कार रोज की तरह पार्किंग लगाकर मालिक का इंतजार कर रहा था. इसी दौरान खान को बाहर से गाली गलौज होने की आवाज आई. जिसके बाद जब वह बाहर जाकर देखे तो एक युवक उनके ड्राइवर को गाली दे रहा था. जिसके कारण जब वह समझाने गए तो उक्त युवक ने अपने पास से चाकू निकालकर हमला कर दिया. हालांकि गनीमत रही कि इस घटना में मात्र उनके हाथ पर ही चोट आई. हालांकि जब उनका ड्राइविंग उसे पकड़ने गया तो वह हाथ झटककर फरार हो गया. इस दौरान जब मालिक ने झगड़े का कारण पूछे तो ड्राइवर ने बताया कि वह जब गाड़ी पार्क खड़े थे तो वह पीछे से आकर गाड़ी पर जोर से फटका मारा. जिसके कारण जब वह कारण पूछने गए तो वह गाली गलौज करने लगा।