तलोजा की सोसाइटी का लोकसभा चुनाव का बहिष्कार
पनवेल। तलोजा घोट कैंप स्थित अरिहंत अनाईका सोसाईटी में रखने वाले नागरिक पिछले पांच साल से पानी की भारी समस्या से जूझ रहे है. पानी की समस्या को लेकर सिडको और पनवेल मनपा के साथ किए गए पत्रव्यवहार को नजरअंदाज किए जाने के कारण सोसाइटी के मतदाताओं ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का फैसला किया है, ऐसा पत्र सोसाइटी के नागरिकों ने चुनाव अधिकारियों को दिए है।
तलोजा के घोट कैंप में स्थित अरिहंत अनायिका सोसाइटी के विंग 26 में एक हजार से अधिक परिवार पिछले पांच वर्षों से रह रहे हैं. कंस्ट्रक्शन डेवलपर अरिहंत ने यह कहते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं कि उन्होंने पानी के कनेक्शन के लिए सारा पैसा चुका दिया है. हालांकि यंहा के निवासी पिछले पांच वर्षों से टैंकरों और बोरवेलों के पानी पर दिन बिता रहे हैं. पानी की समस्या के समाधान के लिए पिछले पांच वर्षों से मनपा और सिडको से पत्राचार किया जा रहा है. लेकिन कोई कदम नहीं उठाए जाने पर सोसाइटी के लोगों ने सोमवार को होने वाले लोकसभा चुनाव का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है ऐसा पत्र चुनाव निर्णय अधिकारी, मावल लोकसभा क्षेत्र, रायगढ़ जिला अधिकारी, मुख्य निर्वाचन अधिकारी को भेजा है।