हैडलाइन

विदेशी से ऑनलाइन प्यार करना महिला को पड़ा महंगा

विदेशी से ऑनलाइन प्यार करना महिला को पड़ा महंगा,

ठग लिया साढ़े 16 लाख 

पनवेल। सोशल मीडिया पर मिले विदेशी व्यक्ति को अपनी अश्लील तस्वीरें भेजना एक महिला को महंगा पड़ा है. इस शख्स ने महिला को महंगे गिफ्ट भेजने के नाम पर 16 लाख रुपये ऐंठ लिए.  इसके अलावा उसने महिला की अश्लील फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी है. इस मामले कि जांच पुलिस कर रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार यह घटना कामोठे इलाके की रहने वाली एक उच्च शिक्षित महिला के साथ घटी है.  उक्त महिला का परिचय सोशल मीडिया के माध्यम से जाफरी रोनाल्ड नामक व्यक्ति से हुआ था.  इस दौरान उक्त व्यक्ति ने बताया था कि वह पोलैंड का रहने वाला है. इसके बाद दोनों ने चैटिंग के जरिए बातचीत कर एक-दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार किया था. इस दौरान जब उक्त महिला को भी उससे प्यार हो गया तो उसने उसकी मांग के अनुसार उसे अपनी अश्लील तस्वीरें और वीडियो भेज दीं. इसके बाद उस व्यक्ति ने उसे बताया कि वह उसे पोलैंड से आईफोन, गहने और डॉलर यह महंगे उपहार भेज रहा है. कुछ ही दिनों में 27 किलो का पार्सल भारत आने का बताकर उसे पाने के लिए अलग-अलग शुल्क भरने के लिए महिला को कहा गया. जिसके कारण उस पर भरोसा कर महिला ने संबंधित व्यक्ति को 16 लाख 56 हजार रुपये ऑनलाइन भेज दिये.  इसके बाद भी जब पैसे की मांग की जाने लगी तो महिला को उसके साथ धोखाधड़ी होने का पता चला. हालांकि महिला ने शिकायत की तो उसकी फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की भी उसे धमकी दी गई.  इस मामले में जब महिला ने साइबर पुलिस से शिकायत की तो साईबर पुलिस ने मामला दर्ज कर इस मामले को कामोठे पुलिस को सौंपी है।


Most Popular News of this Week