हैडलाइन

गांव गए दंपत्ति के घर मे डैकिती

गांव गए दंपत्ति के घर मे डैकिती

पनवेल। बच्चों की गर्मी सहित इलेक्शन का माहौल होने के कारण कई लोग अपने घरों में ताला लगाकर गांव गए है. लेकिन इसी का फायदा चोर उठा रहे है. इसी में कलंबोली की रहनेवाली थोरात दंपत्ति अप्रैल में गांव गई.इस दौरान घर के मुखिया को पैरालिसिस का अटैक आने के कारण गांव में ही रुकना पड़ा. लेकिन उनके घर का ताला रोडकर डैकिती किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले को पुलिस ने दर्ज कर चोरो का तलाश शुरू की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कलंबोली के रहनेवाले योगेश थोरात का परिवार 24 अप्रैल को गांव गया था. इसके कुछ दिन बाद योगेश भी गांव गए. हालांकि गांव जाने के बाद उन्हें पैरालिसिस का अटैक आने के कारण उन्हें कुछ दिन और रुकना पड़ा है. लेकिन इसी में सोमवार की सुबह उनके एक रिश्तेदार को थोरात की पड़ोसि ने फोन कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा है. जिसके बाद जब वह जाकर देखी तो घर से नगदी लापता थी. जिसके बाद उनके रिश्तेदार द्वारा दि गई शिकायत अनुसार पुलिस ने मामला दर्ज की है।


Most Popular News of this Week