हैडलाइन

देह व्यपार का व्यबसाय चलाने वाला दलाल गिरफ्तार

देह व्यपार का व्यबसाय चलाने वाला दलाल गिरफ्तार

नवी मुंबई। मोबाईल पर फ़ोटो भेज देह व्यापार का व्यबसाय करवाने वाले एक दलाल को पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार की है. यह आरोपी ग्राहको के मोबाईल पर जरूरतमंद महिलाओं एंव युवतियों का फोटो भेज देह व्यापार करवाता था. इस आरोपी के पास से पुलिस ने एक पीड़िता को बचाई है. आगे की जांच पुलिस कर रही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार क्राइम ब्रांच के अनैतिक मानवीय यातायात प्रतिबंध विभाग के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक घोरपड़े को जानकारी मिली थी कि एक दलाल फोटो भेज देह व्यापार के लिए महिलाओं एंव लड़कियों को मुहैया करता है. जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस की एक टीम बनाकर फर्जी ग्राहक भेज छापेमारी कर दलाल नारायण प्रदीप गिरी को गिरफ्तार की है. इस आरोपी के खिलाफ वाशी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू की है।


Most Popular News of this Week