हैडलाइन

पुराने व्यवहार को लेकर कामोठे से अपहरण कर मारपीट

पुराने व्यवहार को लेकर कामोठे से अपहरण कर मारपीट,

5 सौ रुपये थमाकर ले गए गाड़ी

पनवेल। कामोठे में मिलने के बहाने बुलाकर अपहरण कर खारघर एंव सिवुड में घुमाकर पिटाई कर जबर्दस्ती पैसा वसूलने का मामला सामने आया है. इतना ही नही कामोठे के रहनेवाले व्यक्ति को जान से मारने की धमकी देकर उनके दोस्त को गाड़ी भी हड़प लिया गया है. इस मामले से डरे व्यक्ति ने कामोठेपुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कामोठे के रहनेवाले इरफान प्लास्टरवाला के साथ यह घटना घटी है. गुरुवार की रात साढ़े 11 बजे प्लास्टरवाला जब अपने घर थे तभी उनके परिचित शेख साजेब ने फोन कर मिलने के बहाने बुलाया. इस दौरान जब वह मिलने गए तो दो युवकों में से एक नए खुद को माया भाई बताकर उनको गाड़ी में बिठा लिए. इसके बाद खुद साजेब एंव उन दोनों ने उनकी पिटाई सुरु कर दी. पिटाई करते हुवे उनको खारघर ले गए. वंहा उनकी पिटाई कर डरा धमकाकर जान से मारने की धमकी दिए.उसके बाद उनका वीडियो बनाये. इसके बाद उनके खाते से 75 हजार रुपये ट्रांसफर कर सिवुड लेजाकर उनके एटीएम से 25 हजार रुपये निकाले.इसके बाद उनकी गाड़ी लेकर 5 सौ रुपये उन्हें थामकर निकल गए. इरफ़ान ने बताया कि पहले के व्यवहार का पैसे को लेकर उनके साथ मारपीट एंव लूटपाट किये है. इस मामले में पुलिस ने शेख साजेब सहित तीन अज्ञात लोगो पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


Most Popular News of this Week