हैडलाइन

फडणवीस यह देशद्रोही हैं – ठाकरे

फडणवीस यह देशद्रोही हैं – ठाकरे


मुंबई। पैसे पकड़नेवाले भाजपा कार्यकर्ताओं को छोड़ दिया जाता है और हमारे शिवसैनिकों पर लाठियां बरसाई जाती हैं.  महिलाओं को पीटा जाता है.  मुझे उन पुलिसवालों के नाम चाहिए.  यह सरकार जल्द ही चली जाएगी और कल मैं तय करूंगा कि आपके साथ क्या करना है.'  हमारे शिवसैनिक यह अच्छी तरह जानते हैं कि अगर वे हमारे साथ मजाक में व्यवहार करेंगे तो मजा कैसे किरकिरा कर सकते हैं.  यह हमला शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने किया.  वह मुंबई में आयोजित एक सभा में बोल रहे थे.

यह कोई प्रचार सभा नहीं बल्कि विजय सभा है.  अब 4 जून से हमारे अच्छे दिन शुरू होंगे.'  अब तक इन शासकों ने सरकारी तंत्र का दुरुपयोग किया है.  भ्रष्टाचार का आरोप करने का, फिर उस व्यक्ति को बदनाम,  फिर अपने पार्टी में लें.  फिर उनका सम्मान, ऐसा बीजीपी करती रही है. मुंबई देश की वित्तीय राजधानी हैउनको यह देखा नही जाता.  इसलिए वे महाराष्ट्र को बदनाम करते हैं.  लूटपाट करते हैं.  वे सबकुछ गुजरात ले जाना चाहते हैं.  लेकिन हमारी सरकार इस लूट को रोकने जा रही है.  महाराष्ट्र अपना गौरव पुनः प्राप्त करेगा. हम जितना ले गए हैं उससे कई गुना ज्यादा वापस लेकर आएंगे.  ये बात उद्धव ठाकरे ने कही.

प्रधानमंत्री मुंबई में मुख्यमंत्री के लिए प्रचार कर रहे हैं जो एक संविधा के बाहर पद है.  मामला अभी भी कोर्ट में चल रहा है.  इससे पहले बीजेपी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि देश में एक ही पार्टी रहेगी और बीजेपी अब आत्मनिर्भर पार्टी बन गई है.  उन्हें अब आरएसएस की जरूरत नहीं है.  उन्होंने कहा कि यह तय है कि आरएसएस का 100वां साल खतरे में पड़ जाएगा.  मोदी शाह जैसे लोग संघ को ख़त्म कर देंगे.  यह उन्हीं को नष्ट करने पर उतारू है जिन्होंने जन्म दिया है।

चुनाव के दौरान कई जगहों पर पैसे बांटने की शिकायतें मिल रही हैं और इसकी जानकारी चुनाव आयोग को दी गयी है.  जिन इलाकों में बीजेपी का वोट घटने की आशंका है, वहां बीजेपी के लोग मतदाताओं से मिल रहे हैं और उनकी उंगलियों पर स्याही लगा रहे हैं.  तब हमने चुनाव आयोग से सवाल पूछा है कि ये शाही कैसे बाहर आई ऐसा उद्धव ठाकरे ने कहा.  इसलिए उन्होंने शिवसैनिकों से सतर्क रहने की अपील की है.



मोदी फिलहाल खोए हुए हैं और कभी वह क्या बात कर रहे हैं उन्हें ही नही समझता.  वे कभी शिव सेना को नकली तो कभी क्या कहते हैं.  इसके विपरीत, उद्धव ठाकरे ने आलोचना की कि उनका घोषणापत्र खाउवादी है.  जिन्होंने मुंबई महाराष्ट्र को लूटा है. उन्हें हम तड़ीपार करेंगे.फड़णवीस देशद्रोही हैं और उन्होंने ही सभी उद्योगों को गुजरात ले गए हैं.'  शाहू, फुले, अंबेडकर के इस महाराष्ट्र को शाह, मोदी, अदानी का नहीं होने दिया जाएगा. इसी समय उन्होंने यह गवाही दी।


Most Popular News of this Week