मोदी सरकार के चुनाव आयोग ने मशाल गाने से हिंदू और जय भवानी शब्द हटाने का आदेश दिया
शिवसेना ठाकरे गुट का एक मशाल गाना है. मोदी सरकार के चुनाव आयोग ने इस गाने से हिंदू और जय भवानी शब्द हटाने का आदेश दिया है. अब सवाल ये उठता है कि हिंदू जय भवानी हटाने का आदेश देने वाली भाजपा सरकार कैसी हिंदुत्ववादी है? अगर यह आदेश उद्धव ठाकरे ने दिया होता तो उन पर हिंदुत्ववादी न होने का आरोप लग जाता. इसलिए लोगों को सोचना चाहिए कि कौन हिंदुत्ववादी है कौन नहीं है. उद्धव ठाकरे हर सभा में अपील करते हैं. बोलो जय भवानी जय शिवाजी...और ठोक कर कहते हैं. जाओ चुनाव आयोग से कह दो कि मैं आदेश नहीं मानूंगा.लोगों को अब इस बारे में सोचने की जरूरत है.भ्रम का शिकार ना हो. आयोग ने हिंदू, तुलजा भवानी शब्द हटाने का आदेश दिया. तब ठाकरे ने इस आदेश को चुनौती दी. चुनाव आयोग से गुहार लगाई. फिर भी इस अनुरोध को आयोग ने खारिज कर दिया..शिंदे सेना के एकनाथराव शिंदे. बीजेपी के देवेंद्रभाऊ फड़नवीस को इसका विरोध करना चाहिए था, सभी हिंदू बांधव माताओं, बहनों और तुलजाभवानी भक्तों की अपेक्षा थी. लेकिन इसके बजाय, उद्धवराव की आलोचना को ध्यान दिया जा रहा है।