काम करनेवाले प्रशासनिक व्यवस्था, चुनाव व्यवस्था पर संदेह करना यह उद्धव ठाकरे का हरदम का रोनागाना-उमेश पाटिल
मुंबई। काम करनेवाले प्रशासनिक व्यवस्था और चुनाव प्रणाली पर संदेह करना यह उद्धव ठाकरे का हरदम का रोनागना ऐसा हल्लाबोल एनसीपी के मुख्य प्रवक्ता उमेश पाटिल ने मीडिया से बात करते हुए मंगलवार को किये।
एक तरफ आरोप लगाते हुए कहा कि उद्धव ठाकरे उसी चुनाव प्रक्रिया से गुजर रहे हैं और दूसरी तरफ सीना ठोक कर हमारे इतने सारे सांसद चुन कर आएंगे तो अपने ही इस व्यवस्था पर भरोसा नहीं है तो ये भरोसा किस आधार पर है. यदि यह व्यवस्था एकतरफ़ा काम कर रही है तो आपको चुनकर आने का आश्वासन कहाँ से आया है। उमेश पाटिल ने उद्धव ठाकरे से पूछा है कि वह किस आधार पर महाविकास अघाड़ी को 30-35 सीटें मिलने की बात कर रहे हैं. यह उद्धव ठाकरे की दोहरी बात है और सभी शहरों में वोटिंग प्रतिशत कम हुआ है.' बढ़ते पारे और मतदाताओं की उदासीनता के कारण कम मतदान हुआ. उमेश पाटिल ने यह भी कहा कि यह ध्यान दिया जाना चाहिए कि इसमें कमी क्यों आई है, इसका पता लगाने के लिए राज्य के मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक समिति नियुक्त की गई है।