रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल ने मारी ठोकर
पनवेल। पनवेल ओल्ड हाइवे दिन-ब-दिन जानलेवा साबित होता जा रहा है. एक रिश्तेदार की मृत्यु होने के कारण परिवार से मिलकर अपने घर आ रहे एक किसान दंपति की स्कूटी को तेज रफ्तार मोटरसाइकिल सवार ने ठोकर मार दी. इस घटना में किसान दंपति सहित मोटरसाइकिल पर सवार लापरवाह चालक के साथी को गंभीर चोट है. हालांकि गनीमत रही कि इस दुर्घटना में किसान की पत्नी को मामूली चोट आया लेकिन लापरवाह चालक का साथी गंभीर रूप से घायल है जिसका इलाज जारी है.इस मामले में पुलिस ने मोटरसाइकिल चालक के विरुद्ध मामला दर्ज की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल के लोनिवली में रहनेवाली मालुसरे दंपत्ति के एक रिश्तेदार का मृत्यु होने के कारण उनके घर ताँबाटीवाड़ी से मिलकर अपनी स्कूटी वापस अपने घर के लिए रविवार को निकली थी. इस दौरान पीछे से आई रॉयल एनफील्ड हिमालया ने शेडुंग टॉल प्लाजा के पास ठोकर मार दी. मोटरसाइकिल की रफ़्तार इतनी तेज थी कि इस दुर्घटना में चार लोग घायल हुवे. जिसके बाद स्थानिको ने चारों को अस्पताल में दाखिल कराया. हालांकि गनीमत रही कि मालसुरे दंपती बच गई लेकिन मोटरसाइकिल पर पीछे सवार युवक बुरी तरह घायल हो गया. जिसका इलाज जारी है।