हैडलाइन

पिछे से आये चैन झपट कर ले गए

पिछे से आये चैन झपट कर ले गए

पनवेल। नवी मुंबई पुलिस की हद्द में आनेवाले पनवेल शहर में बंद घरो में चोरी एंव स्नेचिंग की घटनाओं में बढ़ोत्तरी देखी जा रही है. इसी में अब सुबह टहलने गए एक वृद्ध व्यक्ति के गले से मोटरसाइकिल पर आए चोर गले से सोने का चैन झपट लिए. इस मामले को कामोठे पुलिस ने दर्ज कर चोरो की तलाश सुरु की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कामोठे के 60 वर्षीय दादू निकालजे  मुंबई मनपा में कर्मचारी थे एंव अब रिटायर्ड होने के बाद घर पर ही रहते है. निकालजे रोज सुबह अपने इलाके में ही टहलने जाते है.सोमवार सुबह भी वह टहलने के लिए निकले थे. इसी दौरान मोटरसाइकिल से आये दो अज्ञात चोरों में से एक ने उनके गले से चैन खिंचकर फरार हो गए. जिसके बाद निकालजे ने कामोठे पुलिस से अज्ञातों के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week