डॉक्टर के घर से 61 लाख की चोरी,
सिक्योरिटी गार्ड ने ही घर में डाला डांका
नवी मुंबई। पनवेल के तक्का इलाके में रहने वाले एक डॉक्टर के घर में काम करने के लिए रखे गए एक नेपाली सुरक्षा गार्ड ने तीन साथियों के साथ डॉक्टर के घर में घुसकर 66 लाख 88 हजार की नकद और आभूषण चुराने का मामला सामने आया है. पनवेल शहर पुलिस ने इस मामले में नेपाली गिरोह के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार इस मामले में शिकायतकर्ता डॉ. मनोज कांतिलाल जैन (50) अपने परिवार के साथ पनवेल के तक्का इलाके में रहते हैं. डॉ. जैन ने घर में काम करने और बिल्डिंग की सुरक्षा के लिए गार्ड के रूप में एक नेपाली व्यक्ति समीर को रखे थे. इसी प्रकार कृष्णा नाम के एक अन्य नेपाली को अपने पिता की कपड़े की दुकान में रखे थे. पिछले सप्ताह रविवार को डॉ. जैन अपने परिवार के साथ महाबलेश्वर में घूमने गए थे. इसी दौरान समीर, कृष्णा और उनके दो अन्य साथी चारो ने मिलकर डॉ. जैन के घर में डैकिती की. सुबह करीब 5:45 बजे उसी बिल्डिंग में रहने वाले डॉ. जैन के भाई ने देखा कि डॉक्टर का घर खुला है. इसके बाद अंदर जाकर देखे तो उन्हें पता चला की उनके घर में चोरी हो गयी है. जिसके बाद उन्होंने अपने भाई को घटना की सूचना दिए. इस घटना की जानकारी मिलते ही डॉ. जैन तुरंत पनवेल लौट आये. इस घटना की जानकारी पनवेल शहर पुलिस को मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान जब पुलिस ने सीसीटीवी को खंगाली तो उन्हें पता चला कि चोरी नेपाली सुरक्षा गार्ड और उसके साथियों ने की है।