एपीएमसी ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों से वसूली 1 करोड़ रुपये

एपीएमसी ट्रैफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों से वसूली 1 करोड़ रुपये

नवी मुंबई :- एपीएमसी ट्रैफिक पुलिस ने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कार्रवाई कर पिछले 5 महीनों में 1 करोड़ 7 लाख 15 हजार1 50 रुपये का जुर्माना वसूला है। 

एपीएमसी ट्रैफिक पुलिस द्वारा जनवरी 2024 से मई 2024 तक इस पांच महीने की अवधि के दौरान तकरीबन 16 हजार 60 वाहनों पर दंडात्मक कार्यवाई किये जाने की जानकारी एपीएमसी ट्रैफिक विभाग की पुलिस निरीक्षक विमल बिडवे ने दिया.वर्तमान में यातयात नियमों का उलंघन करने वालो का प्रमाण बढ़ गया है. जिसके कारण पुलिस निरीक्षक विमल बिडवे एवं उनकी टीम द्वारा बिना हेलमेट, बिना सीट बेल्ट लगाए, शराब पीकर गाड़ीचलाने, काला शीशा लगानेवालों सहित भीड़-भाड़ वाली जगहों पर वाहनों को पार्क कर ट्रैफिक जाम करने जैसे यातयात नियमों का उलंघन करने वालो पर कार्यवाई की गई है. पिछले छह माह में परिवहन विभाग ने करीब 16 हजार 60 वाहनों पर कार्रवाई कर 1 करोड़ 7 लाख 15 हजार 150 रुपये जुर्माना वसूला है. इसके बाद भी यातयात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध ट्रैफिक पुलिस द्वारा कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा एपीएमसी ट्रैफिक पुलिस ने वाशी के एपीएमसी फल बाजार के साथ आईसीएल स्कूलों और अन्य भीड़-भाड़ वाले बस स्टॉप पर अपने वाहन पार्क करने वाले लापरवाह चालकों के खिलाफ कार्रवाई की है। 

               

जनवरी से मई 2024 तक कुल मामले एवं दंड वसूली राशि 

 महीना-- मामले --  जुर्माना राशि 

 जनवरी--2393--15,39,700
 फरवरी--3105--19,52,400
 मार्च--3965--25,60,800
 अप्रैल---3402--21,78,850
 मुख्य--3795--24,83,400

 कुल--16060--10715150


Most Popular News of this Week