हैडलाइन

सोते समय बाहर से घर खोलकर चोर ने की चोरी

सोते समय बाहर से घर खोलकर चोर ने की चोरी

पनवेल। नवी मुंबई से लेकर पनवेल तक नागरिक चोरो को दहशत से परेशान है. आये दिन चोर बंद घरो का ताला तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की घटना आमने रही थी. लेकिन अब चोरो ने घर मे सो रहे व्यक्ति के घर का दरवाजा हाथ अंदर डालकर घर खोलकर नगद सहित मोबाईल एंव अन्य समान चोरी करने की घटना कामोठे पुलिस की हद्द आए सामने आई है. इस मामले में पुलिस ने अज्ञात चोर के विरुद्ध मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार कामोठे पुलिस की हद्द मव आनेवाले नौपाडा गांव के रहनेवाले योगेंद्र कुमार टीवी रिपेयरिंग का काम करते है एंव अकेले ही रहते.योगेंद्र गुरुवार की रात दुकान बंद कर घर आकर खाना खाकर रात 1 बजे घर का दरवाजा अंदर से बंद कर सो गए थे. लेकिन जब वह सुबह उठे तो उनके पास का पैसा एंव कपड़ा रखा बैग, मोबाईल एंव रिपेयरिंग के टूल्स नही दिखाई दिया. इतना ही नही उनका पर्स भी बेड के नीचे गिरा मिला. इसके बाद जब वह दरवाजे पर पहुंचे तो उनका घर अंदर से खुला एंव बाहर से बंद मिला. जिसके बाद योगेंद्र ने खिड़की के सहारे दरवाजा खोल पुलिस से शिकायत दर्ज कराए है।


Most Popular News of this Week