भरतनाटयम की प्रस्तुति ने लोगों को हर्षित कर दिया
मुंबई। भारतीय संस्कृति और उसकी परम्पराओं पर आधारित भरतनाटयम व उड़ीसी नृत्य ' सप्त सिंधु' का आयोजन दादर शिवाजी पार्क स्थित स्वातंत्र्य वीर सावरकर सभाग्रह में किया गया।
कार्यक्रम के आरम्भ में प्रमुख अतिथि रेणु पृथियानी (आरसीसीआर जोनल डायरेक्टर) और गुरु डॉ आशा नंबियार ने दीप प्रज्वलित किया और कलाकारों ने सामूहिक रूप से वरुण देव की प्रार्थना की। समापन पर विद्वान गुरु और अरुणोदया कला निकेतन के संस्थापक एम एन सुवर्णा के नाम पर तीन श्रेणिओं में गुरु आशा नंबियार, पंडित वैष्णूदास गेडूपल्ली और जी रामप्रसाद को प्रमुख अतिथि के हाथों ट्रॉफी शाल और गुलदस्ता देकर उन्हें सुवर्णा भारत रत्न से सम्मानित किया गया।
अरुणोदया कला निकेतन और वैष्णवी कला क्षेत्र की सैंतीस बालिकाओं ने गुरु डॉ मिनाक्षी श्रेयान और गुरु आशा नंबियार के नृत्य निर्देशन में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभाग्रह में बैठे सैकड़ों कलाप्रेमिओं को हर्षित कर दिया।
सम्मान समारोह का सूत्र संचालन अनिसा और परमानंद ने कलात्मक ढंग से किया जिसकी सभी ने दिल से सराहना की।