सड़क दुर्घटना में कंटेनर चालक की मौत
पनवेल। मुंबई- पुणे महामार्ग पर रविवार रात 1 बजे एक सड़क दुर्घटना में कंटेनर चालक की मौत हो गई. मुंबई - पुणे एक्सप्रेसवे पर शिवकर गांव के पास मुंबई लाईन पर कंटेनर सड़क के किनारे खड़े टेंपो से जाकर टकरा गया, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई. टेंपो से टकराते ही कंटेनर की कांच टूट गई और कंटेनर का ड्राइवर नीचे जाकर रोड पर गिर गया. जिससे उसे काफी गंभीर चोंटे आ गई. इस दौरान उसे तुरंत एम्बुलेंस में बिठाकर पनवेल के एक अस्पताल में ले जाया गया था जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम ने मौके पर पहुंचकर का घटना का जायजा लिया और टेंपो के चालक पर गलत तरीके से गाड़ी खड़ी करने के आरोप में मामला दर्ज किया।