हैडलाइन

भरतनाटयम की प्रस्तुति देख लोगों ने ' सप्त सिंधु' की सराहना की

भरतनाटयम की प्रस्तुति देख लोगों ने ' सप्त सिंधु' की सराहना की


ग्लोबल चक्र- संध्या श्रीवास्तव

मुंबई।भारतीय संस्कृति और उसकी परम्पराओं पर आधारित भरतनाटयम व उड़ीसी नृत्य आयोजन दादर(प) शिवाजी पार्क स्थित स्वातंत्र्य वीर सावरकर सभाग्रह में मुंबई की सुप्रसिद्ध कलात्मक संस्था सप्त सिंधु के बैनर तले किया गया।

कार्यक्रम के आरम्भ में प्रमुख अतिथि रेणु पृथियानी (आरसीसीआर जोनल डायरेक्टर) और गुरु डॉ मिनाक्षी श्रीयान व गुरु आशा नंबियार ने दीप प्रज्वलित किया और कलाकारों ने सामूहिक रूप से वरुण देव की प्रार्थना की।समापन पर विद्वान गुरु एम.एन.सुवर्णा (अरुणोदया कला निकेतन के संस्थापक)के नाम पर भाव,राग और ताल इस तीन श्रेणिओं के लिए गुरु आशा नंबियार,पंडित वैष्णूदास गेडूपल्ली और जी.रामप्रसाद को प्रमुख अतिथि के हाथों ट्रॉफी शाल और गुलदस्ता देकर उन्हें सुवर्णा भारत रत्न से सम्मानित किया गया।

इस कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि के रूप में सजीव सालियन,गोपाल पुथरण,बेला शाह,पुष्पा अवरसेकर,पंडित विष्णु मेदूपिल्लील,पंडित जी.रामप्रसाद,ऋतू जया बेनर्जी का समावेश था। 
अरुणोदया कला निकेतन और वैष्णवी कला क्षेत्र की ३७ बालिकाओं ने गुरु डॉ. श्रेयान गुरु आशा नंबियार के नृत्य निर्देशन में अपनी मनमोहक प्रस्तुति से सभाग्रह में बैठे सैकड़ों  कलाप्रेमिओं को हर्षित कर दिया. सम्मान समारोह का सूत्र संचालन अनिसा और परमानंद ने कलात्मक ढंग से किया जिसकी सभी ने दिल से सराहना की।

फ़ोटो- कपिलदेव खरवार


Most Popular News of this Week

महाराष्ट्रातील महिलांवरील...

महाराष्ट्रातील महिलांवरील गुन्ह्याचे प्रमाण: MVA आणि महायुती युगामध्ये...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत लोकशाहीच्या दिशेने"आपल्या देशात संविधान लागू...

"संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त...

 "संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त नागरिकता की एक नई शुरुआत"?मुंबई। अपने देश...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे तीनतेरा, गृहमंत्री फडणवीसांचा राजीनामा घ्या, DGP...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या नितेश राणेंवर फक्त गुन्हे दाखल करून चालणार...