एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करनेवाला गिरफ्तार

एटीएम तोड़कर चोरी का प्रयास करनेवाला गिरफ्तार

नवी मुंबई। बैंक ऑफ इंडिया के तुर्भे ब्रांच के एटीएम को तोड़कर पैसे चोरी का प्रयास करनेवाले चोर को एपीएमसी पुलिस ने जाल बिछाकर गिरफ्तार की है. हालांकि उस दौरान पैसे हाथ न लगने से वह बैंक में भी घुसने का प्रयास किया था. आगे की जांच पुलिस कर रही है।

एपीएमसी पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक अजय शिंदे ने बताया कि छुट्टी के दौरान बैंक ऑफ इंडिया के तुर्भे ब्रांच के एटीएम को तोड़कर पैसे चोरी का प्रयास के अलावा बैंक में घुसने का प्रयास किये जाने की शिकायत प्राप्त हुई थी. जिसके बाद एपीएमसी पुलिस ने तकनीकी जांच कर आरोपी को जाल बिछाकर धर दबोची. आरोपी से की गई पूछताछ के दौरान उसने अपना गुनाह कबूल किया है. गिरफ्तार आरोपी ने और भी कितने चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया है जिसकी जांच पुलिस कर रही है।


Most Popular News of this Week