हैडलाइन

घूम- घूम कर गांजा बेचनेवाले 2 गिरफ्तार, तीन फरार

घूम- घूम कर गांजा बेचनेवाले 2 गिरफ्तार, तीन फरार


नवी मुंबई। पुलिस की लगातार कार्रवाई के कारण एक ही स्थान पर गांजा बेचना धोखादायक होने से अब गांजा विक्रेता घूम घूम कर रोज अपना स्थान बदल कर गांजा बेच रहे हैं. ऐसा ही एक मामला नवी मुंबई से सामने आया है. रबाले पुलिस ने बस स्टॉप पर गांजा बेच रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार की है. पुलिस ने समशेर पीर खान, दिलीप बरुआ इन दोनों को गिरफ्तार की है. जबकि संजू उर्फ ​​मोट, शम्मो, वसीम इन फरार आरोपीयों की तलाश कर रही हैं।

नवी मुंबई पुलिस द्वारा गांजा बिक्रेताओं पर अभियान चलाकर नशा मुक्त नवी मुंबई बनाने के लिए कमर कस ली है. पुलिस द्वारा लगाकर की जा रही कार्यवाई के कारण गांजा विक्रेताओं में भगदड़ मची है. जिसके कारण अब ये बिक्रेता गांजा बेचने के लिए हर दिन जगह बदलना सुरु कर दिए है. लेकिन पुलिस ने भी इस पर नजर रखनी शुरू कर दी है.  लेकिन बदली हुई जगह की जानकारी गांजा खरीदने वालों को कैसे पड़ती है यह भी एक बड़ा सवाल है. इसी तरह पुलिस को गांजा बेचने के लिए ऐरोली से मुलुंड जाने वाले गरम मसाला बस स्टॉप पर दो संदिग्ध गांजा बेचते हुए मिले. जिसके बाद पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर तलाशी ली तो उनके पास से 20 हजार रुपये की कीमत का 1 किलो गांजा बरामद हुआ।


Most Popular News of this Week