हैडलाइन

पद का गलत फायदा उठाकर बैंक को लगाई चुना, मामला दर्ज

पद का गलत फायदा उठाकर बैंक को लगाई चुना, मामला दर्ज


पनवेल। कुछ दिन पहले पनवेल मेंफाइनेंस बैंक मैनेजर द्वारा बैंक को लाखों का चूना लगाने का मामला सामने आया था. इसी में अब एसबीआई के लोन डिपार्टमेंट की डिप्टी मैनेजर ने अपने पद का गलत फायदा उठाकर लोन लेकर बैंक के साथ ठगी किये जाने का मामला बुधवार को सामने आया है. इस मामले में खांदेश्वर पुलिस ने अलका राउत पर कई धाराओं के तहत मामला दर्ज की है।


प्राप्त जानकारी अनुसार स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की पनवेल शाखा में व्यवस्थापक पद पर कार्यरत एकता कडु ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताई है कि इसी बैंक के लोन डिपार्टमेंट में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत अलका राउत ने  फिलिप एन. कुंवर एंव अपने नाम पर जॉइन टर्म डिपॉजिट लगभग 3 लाख 31 हजार 286 रुपये 12 महीने के लिए रखी थी. इसके बदले गुजरात की एक शाखा से 3 लाख 21 हजार रुपये डिमांड कर्ज भी लिए थे. नियम अनुसार टर्म डिपॉजिट रसीद पर एक बार ही कर्ज लिया जा सकता है. लेकिन अलका ने अपने पद का गलत फायदा उठाकर फर्जी टीडीआर बनाकर वापस डेढ़ लाख रुपये कर्ज ली है. इसका पता चलते ही उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week

अमेरिकेतून राहुल गांधींची...

अमेरिकेतून राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना  उघड…राहुल गांधी याचं...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन...

उद्धव ठाकरेंचा पीए पैसे घेऊन पद विकतो!शिंदेसेना - भाजपचे गंभीर आरोपमुंबई।...

कांदा- सोयाबीन- धान...

कांदा- सोयाबीन- धान उत्पादकांना केंद्राचा दिलासादेवेंद्र फडणवीस यांनी...

आरक्षण संपवणारी योजना...

राहुल गांधींची आरक्षण संपवणारी योजना अमेरिकेतून उघड…राहुल गांधी याचं...