महज 15 मिनट में दो महिलाओं की चैन चोरी

महज 15 मिनट में दो महिलाओं की चैन चोरी

नवी मुंबई। रबाले पुलिस की हद्द में गुरुवार रात महज पंद्रह मिनट में दो जगहों पर सोने की चैन चोरी होने का मामला सामने आया है.  इस मामले में शुक्रवार को रबाले पुलिस ने मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है. इन दोनों घटनाओं में आरोपियों और बाईक का हुलिया एक जैसा है. इसलिए पुलिस को संदेह है कि आरोपी एक ही है।

प्राप्त जानकारी अनुसार गुरुवार को ठाणे की रहने वाली सुरेखा ठीकड़े कार्यक्रम के मौके पर अपने रिश्तेदारों के यहां आई थीं. रात को कार्यक्रम खत्म होने के बाद ठाणे जाने के लिए रिक्शे के इंतजार में वे घनसोली के सेक्टर 9 स्थित माथाड़ी भवन के सामने खड़ी थी. कुछ देर बाद बाइक पर आए दो युवक उनके सामने रुके और पीछे गेट होने की बात कहकर सुरेखा का ध्यान भटकाकर कुछ समझने से पहले ही उनकी डेढ़ तोले का मंगलसूत्र और आधा तोले की ठुशी झपटकर फरार हो गए. जिसके बाद  जब वह रबाले पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराने गई तो कुछ ही देर बाद 70 वर्षीय वृद्धा मुक्ता पाटिल वहां आई. उनके गले से 1 लाख 75 हजार रुपए कीमत की पांच तोला वजन की चिंचमाल जबरदस्ती छीन लिए थे. उन्होंने बताया कि जब वह घनसोली डी मार्ट के सामने बस स्टॉप के पास रिक्शा में बैठ रही थी, तभी दोपहिया वाहन पर आए दो युवकों ने जबरन उनके गले से चिंचमाल छीनकर फरार हो गए. ये दोनों वारदातें गुरुवार रात 9:15 से साढ़े नौ बजे के बीच हुईं. दोनों वारदातों के बीच का फासला एक किलोमीटर के भीतर का है. इस मामले की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक स्मिता पवार कर रही हैं।


Most Popular News of this Week