लोन लेकर शेयर मार्किट में लगाया पैसा

लोन लेकर शेयर मार्किट में लगाया पैसा,

2 करोड़ 42 लाख की ठगी


नवी मुंबई। शेयर मार्किट में निवेश करने पर बड़ा फायदा दिलवाने के नाम पर सिवुड के एक व्यक्ति के साथ 2 करोड़ 42 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस मामले में नवी मुंबई साइबर सेल ने इस गिरोह के तीन अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर तलाश शुरू की है।

बता दें कि नवी मुंबई पुलिस नागरिको को जागरूक करने के लिए कई अभियान चला रही है. इतना ही नही पुलिस कई प्रसिद्ध लोगो के माध्यम से भी जागरूक करने का प्रयास करती दिखाई दे रही है. लेकिन शॉर्टकट के रास्ते पैसा कमाने के लालच में लोग लाखो रुपये के बाद अब करोड़ो रूपये गवाने लगे है. ऐसी ही एक ठगी सिवुडस के रहनेवाले विशाल पांचाल के साथ हुई है. विशाल को फेसबुक पर एक अज्ञात व्यक्ति ने फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी. इस दौरान विशाल ने एक्सेप्ट कर उसके प्रोफ़ाइल में दिये गए लिंक पर क्लिक कर टेलीग्राम के एक समूह में शामिल हो गए. इस दौरान एक यूजर ने उन्हें शेयर मार्किट में निवेश करने पर बड़ी रक्कम दिलवाने ने नाम पर एक लिंक भेज पूरी जानकारी हांसिल कर ली. इसके बाद एक अन्य ने उन्हें शेयर मार्किट में निवेश करने का टिप्स देकर कई खातों में पैसे ट्रांसफर करवाये. लेकिन जब विशाल ने पैसा विड्रॉव करना चाहा तो विश्वास हासिल करने के लिए एक बार पैसे भी भेज दिए. लेकिन बाद में धीरे-धीरे कर कई चार्जेस बताकर कुल 2 करोड़ 42 लाख 8 हजार 936 रुपये ऐंठ लिए. इस दौरान विशाल ने लोन लेकर भी पैसे ट्रांसफर किये है. लेकिन फिर भी पैसे नही मिलने पर उन्हें ठगी का पता चला. जिसके बाद उन्होंने ऑनलाइन शिकायत कर नवी मुंबई पुलिस की साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week