ट्रेडिंग के बहाने तीन लोगों के साथ लाखो की ठगी,
प्रशिक्षण के बहाने बना रहे है शिकार
पनवेल। ट्रेडिंग के बारे में जानकारी सोशल मीडिया से लेना तीन व्यक्ति को भारी पड़ा है. तीनो लोगो को प्रशिक्षण देने के बहाने लाखो रुपये की ठगी की गई है. इस संबंध में एक वृद्ध व्यक्ति ने खारघर जबकि एक वृद्ध व्यक्ति ने नवी मुंबई सायबर सेल पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. यह ठगी खारघर, तलोजा एंव नेरुल के व्यक्ति के साथ हुई है. हालांकि ठगी के शिकार तीनो व्यक्ति उच्च शिक्षित होने से पुलिस भी हैरान है।
प्राप्त जानकारी अनुसार एलआईसी से रिटायर्ड खारघर के रहनेवाले 66 वर्षीय बलविंदर अरोरा पिछले 2 साल से स्टॉक खरीद रहे थे. इसी बीच फेसबुक पर उन्हें एक विज्ञापन दिखा. जिसपर क्लिक करते ही वे एक व्हाट्सएप ग्रुप में जॉइन हो गए. इस दौरान इन ठगबाजो ने स्टॉक मार्किट के बारे में शिखाकार एक एप्लिकेशन डाउनलोड करवाये. उसके बाद अलग-अलग खातों में कुल 1 लाख 79 हजार रुपये ऐंठ लिए. हालांकि जब वह अपना पैसा वापस पाने गए तो उन्हें नही मिला. इसी तरह नेरुल के मैथ्यू पणिकर इस 61 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति के साथ 55 लाख 47 हजार 5 सौ रुपये की ठगी है. ठगी का पता चलते ही जब वे नवी मुंबई साइबर सेल से शिकायत करने गए तो वंहा तलोजा एमआईडीसी के एक कंपनी का मैनेजर पहले से ही बैठा था. जिसके साथ इसी तरह 26 लाख 65 हजार रुपये की ठगी हुई थी।