हैडलाइन

हेलमेट ना पहनने वाले 100 लोगो पर कार्यवाई

हेलमेट ना पहनने वाले 100 लोगो पर कार्यवाई,
 
छात्रों सहित वाहन चालकों को किया गया जागरूक

 

नवी मुंबई। तुर्भे के वारणा चौक इलाके में हेलमेट नहीं पहनने वाले 100 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. पुलिस उपायुक्त तिरूपति काकड़े के आदेश पर विशेष अभियान के तहत यह कार्रवाई किये जाने की जानकारी एपीएमसी यातायात पुलिस निरीक्षक विमल बिडवे ने दिया. इस दौरान स्कूली विद्यार्थियों सहित वाहन चालकों को भी यातायात नियमों के संबंध में जागरूक किया गया। 

इस विशेष अभियान के तहत सुबह सानपाड़ा रेलवे स्टेशन और मुंबई पुणे हाईवे से एपीएमसी की ओर भारी ट्रैफिक रहता है. इस दौरान वाहनों और पैदल चलने वाले यात्रियों की भी काफी भीड़ रहती है. जिसके कारण वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करें और पैदल चलने वाले भी सुरक्षित यात्रा कर सके इसी उद्देश्य से यह विशेष मुहिम चलाई गई. यह विशेष अभियान वारणा चौक इलाके में चलाया गया. इस अभियान में पुलिस निरीक्षक सहित अन्य 4 कर्मचारियों की विशेष टीम कार्यरत थी.  इस दौरान दोपहिया वाहन पर ट्रिपल शीट यात्रा करने वाले 4 लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई की गई. साथ ही दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर चौक से आईसीएल स्कूल तक इस दुर्घटनाग्रस्त प्रणव क्षेत्र में 21 वाहन चालकों पर कार्रवाई की गयी.  साथ ही कई वाहन चालकों को यातायात नियमों की जानकारी दी गई. इस दौरान सभी से हेलमेट पहनकर मोटरसाइकिल चलाने की अपील पुलिस निरीक्षक विमल बिडवे ने की है. सेक्टर 26 स्थित नवी मुंबई स्कूल में आरएसपी के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक किया गया.  इस दौरान पुलिस निरीक्षक विमल बिडवे एवं पुलिस उपनिरीक्षक बलिराम घंटे के हाथों विद्यालय परिसर में पौधारोपण किया गया.  इस अवसर पर 100 से अधिक विद्यार्थी, अभिभावक एवं शिक्षक उपस्थित थे।


Most Popular News of this Week