हैडलाइन

चोरी-गुम हुए 82 मोबाइल फोन मूल मालिकों को लौटाया गया

चोरी-गुम हुए 82 मोबाइल फोन मूल मालिकों को लौटाया गया,

वरिष्ठों द्वारा खारघर पुलिस की सराहना


पनवेल। खारघर पुलिस स्टेशन में आयोजित एक कार्यक्रम में चोरी एवं गुम हुए 82 मोबाइल फोन उनके मूल मालिकों को लौटाये गये. इसके अलावा लगभग 800 मोबाइल ट्रेस कर लिया गया हैं जिसे जल्द ही जब्त किये जाने की जानकारी पुलिस ने दि. इस सराहनीय कार्य के लिए वरिष्ठों द्वारा खारघर पुलिस की सराहना की गई है।

बता दें कि वर्तमान में मोबाईल फोन कीमत से अधिक कीमती हो गया है. खारघर पुलिस स्टेशन की हद्द से कई लोगों के मोबाइल फोन चोरी हो गए और कुछ खो हो गए थे. इस मामले में पुलिस ने चोरी के साथ मोबाइल फोन खोने की जानकारी दर्ज कर जांच शुरू की थी.  वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राजीव शेजवल की टीम के ज्ञानोबा धुलगंडे, फिरोज आगा, वाजिद शेख और अन्य पुलिसकर्मियों ने मुंबई सहित अन्य राज्यों से 82 मोबाइल फोन जब्त किए थे. इन जप्त मोबाईलों को एक कार्यक्रम के दौरान उनके मूल मालिकों को लौटा दिए गए.  इस मौके पर मालिकों ने खारघर पुलिस का आभार व्यक्त किया.  पुलिस ने कहा कि पुलिस अन्य 800 मोबाइल फोन की जानकारी प्राप्त कर ली है और उन्हें जल्द ही जब्त कर उनके मालिकों को लौटा दिया जाएगा।


Most Popular News of this Week

महाराष्ट्रातील महिलांवरील...

महाराष्ट्रातील महिलांवरील गुन्ह्याचे प्रमाण: MVA आणि महायुती युगामध्ये...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत लोकशाहीच्या दिशेने"आपल्या देशात संविधान लागू...

"संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त...

 "संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त नागरिकता की एक नई शुरुआत"?मुंबई। अपने देश...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे तीनतेरा, गृहमंत्री फडणवीसांचा राजीनामा घ्या, DGP...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या नितेश राणेंवर फक्त गुन्हे दाखल करून चालणार...