हैडलाइन

अक्षता म्हात्रे के हत्यारों को फाँसी दो, केस को फास्ट ट्रैक पर चलाव

अक्षता म्हात्रे के हत्यारों को फाँसी दो, केस को फास्ट ट्रैक पर चलाव,

नवी मुंबई भाजपा की पुलिस आयुक्त से मांग

नवी मुंबई। अक्षता म्हात्रे इस बहन पर दुष्कर्म कर बेरहमी से हत्या करने वालों को फांसी की सजा होनी ही चाहिए. तदनुसार तत्काल जांच कर इस मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाए, ऐसी मांग नवी मुंबई भाजपा जिला अध्यक्ष संदीप नाईक के नेतृत्व में भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार को पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे से मुलाकात की।

अक्षता म्हात्रे दुष्कर्म और हत्या मामला यह सबसे दुर्लभ और अमानवीय है. नवी मुंबई पुलिस और ठाणे पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. दोनों पुलिस प्रशासन को समन्वय बनाकर जांच करें. दिवंगत अक्षता के अगासकर परिवार को सीसी टीवी, कॉल रिकॉर्ड और जो भी योग्य जानकारी है वह उन्हें दि जाए. यह उनका अधिकार है. मानवता को शर्मशार करनेवाले इस अपराध में हत्यारे आरोपियों को और भी कड़ी सजा दी जा सकती है, इसकी भी जांच की जाए. दिवंगत अक्षता को न्याय मिलना ही चाहिए. आरोपियों को फांसी की सजा होनी ही चाहिए.'  ताकि समाज में कोई भी इस तरह का अमानवीय कृत्य करने की हिम्मत न कर सके, ऐसा आक्रोश भरी प्रतिक्रिया जिला अध्यक्ष नाईक ने दी. इस पर पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने आश्वासन देते हुए कहा कि हम ठाणे पुलिस के साथ मिलकर मामले की जांच करेंगे.' दिवंगत अक्षता को न्याय दिलाया जाएगा।


Most Popular News of this Week

महाराष्ट्रातील महिलांवरील...

महाराष्ट्रातील महिलांवरील गुन्ह्याचे प्रमाण: MVA आणि महायुती युगामध्ये...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत...

"संविधान जागर यात्रा 2024: मजबूत लोकशाहीच्या दिशेने"आपल्या देशात संविधान लागू...

"संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त...

 "संविधान जागर यात्रा 2024: सशक्त नागरिकता की एक नई शुरुआत"?मुंबई। अपने देश...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे...

राज्यात कायदा सुव्यवस्थेचे तीनतेरा, गृहमंत्री फडणवीसांचा राजीनामा घ्या, DGP...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या...

धार्मिक तेढ निर्माण करणाऱ्या नितेश राणेंवर फक्त गुन्हे दाखल करून चालणार...