नेरुल, सीबीडी, एपीएमसी पुलिस स्टेशन में 21 किन्नरों पर मामला दर्ज 

नेरुल, सीबीडी, एपीएमसी पुलिस स्टेशन में 21 किन्नरों पर मामला दर्ज 


नवी मुंबई। सर्विस रोड और एपीएमसी ट्रक टर्मिनल पर रात-रात भर अश्लील हरकते कर वाहन चालकों को आकर्षित करने वाले 21 किन्नरों के विरुद्ध पुलिस ने कार्रवाई की है. नवी मुंबई पुलिस आयुक्तालय हद्द के उरण फाटा सर्विया रोड, जुईनगर सर्विस रोड और एपीएमसी ट्रक टर्मिनल सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को छोटे कपड़े पहनकर ताली बजाकर अश्लील इशारे करते देखे जाने पर मंगलवार रात को पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने उरण फाटा सर्विस रोड से तीन, जुईनगर सर्विस रोड से 12 और एपीएमसी ट्रक टर्मिनल से 6 किन्नरों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध सीबीडी, नेरुल, एपीएमसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया हैं।


बता दें कि नवी मुंबई में कई जगहों पर रात के समय सड़क के किनारे किन्नर खड़े दिखाई देते हैं. ये किन्नर अश्लील हरकतें कर वाहन चालकों को अपनी ओर आकर्षित करने का प्रयास करते हैं. हालांकि इनपर कोई कार्रवाई नहीं होने से पिछले कुछ दिनों से इनकी संख्या बढ़ती ही जा रही थी. इसके अलावा इनमे से कई किन्नरों द्वारा अकेले व्यक्ति से लूटपाट के मामले भी सामने आते हैं, लेकिन लोग पुलिस से शिकायत नही करते. इसके अलावा कई बार रात में ये किन्नर बीच सड़क पर भी देखे जाते है. इससे बड़ा हादसा होने की आशंका है. हालांकि पिछले साल वाशी और एपीएमसी इलाके में पेट्रोलिंग पर तैनात पुलिस कर्मियों के साथ मारपीट किये जाने की भी घटना घटी थी. यह स्थिति सामने आने के बाद पुलिस आयुक्त मिलिंद भारंबे ने ऐसे लोगों के विरुद्ध कार्रवाई करने का आदेश दिए थे. तदनुसार अनैतिक मानव यातयात प्रतिबंध सेल के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक पृथ्वीराज घोरपड़े ने तीन विशेष टीम बनाये थे. इस टीम ने निर्देशानुसार कार्यवाई से पहले कुछ दिनों तक सादे कपड़ों में निरीक्षण कर मंगलवार को कार्यवाई की है।


Most Popular News of this Week