कई टास्क देकर ठग लिए 28 लाख
पनवेल। वर्क फ्रॉम होम के बहाने कई टास्क देकर पनवेल के रहनेवाले एक युवक के साथ 28 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. युवक द्वारा दि गई शिकायत अनुसार नवी मुंबई साइबर सेल ने इस गिरोह के चार अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
बता दें कि बढ़ती साइबर ठगी के मामलो पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी है. लेकिन पुलिस की अपील को अनदेखी करने के कारण अब भी लोग ठगी का शिकार हो रहे है. प्राप्त जानकारी अनुसार पनवेल के चिखले के रहनेवाले तेजस पाटिल के टेलीग्राम एकाउंट पर एक महिला ने वर्क फ्रॉम होम का संदेश भेजी थी. उस संदेश को जब तेजस ने रिस्पांस दिया तो उन्हें दूसरी महिला से संपर्क कराया गया. दूसरी महिला ने एक वेबसाइट का लिंक भेजकर शेयर करने पर मुनाफे के बहाने उनपर विश्वास हासिल करने के पहले कुछ पैसे उनके खाते में ट्रांसफर किये. लेकिन बाद में पेड टास्क पर अधिक मुनाफे के बहाने धीरे- धीरे 27 लाख 98 हजार 350 रुपये अलग अलग खातों पर ट्रांसफर करवाई. इसके बदले उनके द्वारा दिये गए वेबसाइट पर तेजस को 36 लाख रुपये मुनाफा दिखा रहा था. लेकिन जब तेजस ने पैसा निकालना चाहे तो उनसे और पैसो की मांग सुरु की गई. जिसके बाद उन्हें ठगी का पता चलते ही साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराया है।