हैडलाइन

नशे में धुत हुड़दंग मचाने वाली महिला पर मामला दर्ज

नशे में धुत हुड़दंग मचाने वाली महिला पर मामला दर्ज

नवी मुंबई। शराब के नशे में धुत हुड़दंग मचाने वाली विदेशी महिला पर पुलिस ने मामला दर्ज की है. यह महिला रविवार शाम उलवे से एपीएमसी इलाके में आई थी. इस दौरान इस महिला ने सिग्नल के पास आने जाने वाले वाहनों के यातयात में बाधा डाल रही थी. इसकी जानकारी एपीएमसी पुलिस को मिलते ही पुलिस की टीम ने महिला को थाने लाकर उसके विरुद्ध मामला दर्ज की है. प्राप्त जानकारी अनुसार एपीएमसी इलाके के सेक्टर 19 में रविवार शाम युगांडा देश की रहनेवाली महिला शराब के नशे में धुत आने जाने वाले वाहनों को रुका रही थी. इतना ही नही कई वाहनों पर हाथ भी मार रही थी. इसी बीच एक व्यक्ति ने पुलिस को जानकारी दी. जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम महिला को पुलिस स्टेशन लाकर मामला दर्ज की है।


Most Popular News of this Week