हैडलाइन

टाटा एंव मारुति के शॉ रूम से कैश रखे लॉकर की चोरी 

टाटा एंव मारुति के शॉ रूम से कैश रखे लॉकर की चोरी 

नवी मुंबई। शिरवने एमआईडीसी स्थित टाटा मोटर्स एंव मारुति सुजुकी कंपनी के दोनों शॉ रूम का दरवाजा तोड़कर शॉ रूम का लॉकर चोरी किये जाने का मामला सामने आया है. जिसके बाद कंपनी के कर्मी ने लॉकर में रखे तीन लाख 19 हजार रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार शिरवने एमआईडीसी स्थित टाटा मोटर्स शॉ रूम के एक कर्मी ने पुलिस को दि गई शिकायत में बताया है कि मंगलवार को शॉ रूम से वह घर पर गया था. लेकिन बुधवार को जब वह शॉ रूम में आया तो शॉ रूम के कार्यालय का कांच निकला हुआ एंव समान अस्तव्यस्त दिखा. जिसके बाद उसने वरिष्ठों को सूचना दिया. वरिष्ठ आने के बाद जब वे जांच किये तो उन्हें कैश रखने वाला लॉक लापता एंव कार्यालय का दरवाजा टूटा हुआ दिखाई दिया. इसके बाद जब वह पुलिस से शिकायत करने गए तो मारुति सुजुकी कंपनी के शॉ रूम का कर्मी भी वंहा शिकायत के लिए पहुंचा था. जिसके बाद तुर्भे एमआईडीसी पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर चोरो की तलाश शुरू की है।


Most Popular News of this Week