हैडलाइन

विजय नहाटा की ट्रांसफर चार्ज रद्द करने की  मुख्यमंत्री शिंदे से मांग

विजय नहाटा की ट्रांसफर चार्ज रद्द करने की  मुख्यमंत्री शिंदे से मांग


नवी मुंबई। शिवसेना उपनेता एंव नवी मुंबई मनपा के पूर्व आयुक्त विजय नाहटा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने शुक्रवार रात वर्षा के आवास पर मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर सिडको द्वारा लिए जा रहे स्थानांतरण शुल्क को तत्काल रद्द करने के संबंध में एक निवेदन दिया. इस दौरान नाहटा ने मुख्यमंत्री को बताये कि कैसे फ्लैटों के हस्तांतरण के दौरान सिडको द्वारा हर बार वसूला जाने वाला शुल्क अवैध और दमनकारी है, साथ ही फ्लैट धारकों पर दबाव, मानसिक परेशानी और खर्चों के बारे में बताया गया है. साथ ही इस संबंध में सुप्रीम कोर्ट के आदेश की भी जानकारी दिए.

 मुख्यमंत्री शिंदे ने तुरंत सिडको के नए अध्यक्ष, विधायक संजय शिरसाट को बुलाया और नवी मुंबई के लोगों के हित में निर्णय लेने के सीधे निर्देश दिए. साथ ही विजय नाहटा के निवेदन पर लिखित रूप में प्रस्ताव के संबंध में आदेश भी दिए. इस अवसर पर नाहटा के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल में हाउसिंग फेडरेशन के अध्यक्ष मात्रे, निदेशक सुनील चौधरी, सहकार भारती के अध्यक्ष प्रमोद जोशी, भाजपा पदाधिकारी सतीश निकम उपस्थित थे.  इस अवसर पर शिवसेना उपजिला प्रमुख दिलीप घोडेकर, संजय भोसले और शहर प्रमुख विजय माने भी उपस्थित थे. जिसके बाद अब स्थानांतरण शुल्क समाप्त करने के लिए नाहटा के अथक प्रयास सफलता के संकेत दे रहे हैं। 


Most Popular News of this Week