समय देने के बावजूद बिजली चोरो ने नही भरा दंड, 10 पर मामला दर्ज

समय देने के बावजूद बिजली चोरो ने नही भरा दंड, 10 पर मामला दर्ज

नवी मुंबई। बिजली चोरी पकड़े जाने पर समय देने के बावजूद दंड नही भरने वालो के विरुद्ध बिजली विभाग के मामला दर्ज कराई है. इस संबंध में तलोजा के 10 बिजली चोरो के विरुद्ध तलोजा पुलिस ने मामला दर्ज की है।

प्राप्त जानकारी अनुसार बिजली विभाग द्वारा वर्ष 2023-24 में बिजली चोरो को पकड़ने के लिए विशेष मुहिम चलाई थी. इस दौरान बिजली विभाग ने तलोजा इलाके के 10 बिजली चोरो को पकड़ी थी. इस दौरान उन्हें नोटिस देकर दंड भरने के लिए समय भी दिया गया था. लेकिन समय देने के बावजूद जब इन लोगो ने दंड नही भरा तब जाकर बिजली विभाग ने 10 लोगो पर रविवार को मामला दर्ज कराई है। 


Most Popular News of this Week