अवैध कुरियर का डर दिखाकर 3 लाख 30 हजार की ठगी,
खुद को बताए पुलिस एंव सीबीआई अधिकारी
नवी मुंबई। सीबीआई अधिकारी बन कुरियर से ड्रग्स एंव अन्य सामान भेजे जाने का डर दिखाकर खारघर के एक व्यक्ति के साथ 3 लाख 30 हजार रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. इस संबंध में खारघर पुलिस ने मामला दर्ज की है. गौरतलब है कि वर्तमान में ठगी की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है. इसके लिए नवी मुंबई पुलिस द्वारा हर स्तर से नागरिको को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि पुलिस की अपील को अनदेखी किये जाने के कारण नागरिको के साथ ठगी की घटनाएं जारी है. जिसके कारण पुलिस ने नवी मुंबई पुलिस के व्हाट्सएप चैनल से जुड़ कर पुलिस के निर्देश का पालन करने की अपील पुलिस ने की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार खारघर के रहनेवाले गोवर्धनकुमार को 21 मई के सुबह एक व्यक्ति ने फोन कर बताया कि उनके आधार कार्ड से फेडेक्स कुरियर के माध्यम से ड्रग्स,पासपोर्ट एंव लैपटॉप भेजा गया है. जिसके लिए साइबर सेल मुंबई से बात करने का कहकर एक व्यक्ति से कनेक्ट करवाया. सामने वाले व्यक्ति ने खुद को पुलिस अधिकारी बताकर कहा कि उनके आधार कार्ड का उपयोग कर उक्त पार्सल थाइलैंड भेजा गया है. आगे उसने कहा कि आरबीआई के नियम अनुसार उनके खाते का 99 प्रतिसद पैसा उन्हें भेजना होगा.उसके बदले उन्हें पत्र भी मिलेगा. इस दौरान घबराए गोवर्धनकुमार राजी हो गए. जिसके बाद दूसरे दिन एक व्यक्ति ने फोन कर खुद को सीबीआई अधिकारी बताकर नियम कानून बताकर खाता नंबर दिया. जिसके अनुसार उन्होंने पैसे भी भेज दिए. एंव उन्हें पत्र भी मिला. लेकिन बाद में जब घर मे चर्चा किये तब उनके सामने हकीकत आई।