अश्लील वीडियो की तरह संबंध नही बनाने पर हाथ बांधकर पती करता रहा पिटाई

अश्लील वीडियो की तरह संबंध नही बनाने पर हाथ बांधकर पती करता रहा पिटाई,

पती एंव ससुराल वालों के विरुद्ध विवाहिता ने की शिकायत

नवी मुंबई। शारिरिक एंव मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के साथ घर मे हाथ बांधकर पिटाईकर अश्लील वीडियो में दिखाए गए कृत्य के तरह संबंध नही बनाने पर पिटाई करनेवाले पती एंव प्रताड़ित करनेवाले सास के विरुद्ध 26 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है. पीड़िता का आरोप है कि इतना होने के बावजूद अपना संसार संभालने के लिए ससुराल वालों के सामने झुकी भी. लेकिन फिर भी ससुराल वालों ने घर से बाहर निकाल दिए. पुलिस ने इस संबंध में पती रुस्तम खान, सास रिहाना खान एंव ससुर सादिक खान के विरुद्ध मामला दर्ज की है।

सानपाड़ा की रहनेवाली 26 वर्षीय पीड़िता ने पुलिस को दि शिकायत में बताई है कि उनका विवाह घाटकोपर के रहनेवाले रुस्तम खान के साथ वर्ष 2023 में हुआ था. विवाह के वाद वे मीरा रॉड रहने गए. कुछ दिन सब ठीक चला. लेकिन अचानक उनकी तबियत बिगने के बाद उनका सिस्ट का समस्या होने से सर्जरी हुई. सर्जरी होने के बाद डॉक्टर ने 2 से 3 महीने संबंध नही रखने का सलाह दिए थे. लेकिन 6-7 दिन बाद ही उनके पती ने प्रताड़ित कर संबंध बनाने लगा. प्रताड़ना से उनका वजन भी घट गया. जिसके बाद उनके ससुराल वालों द्वारा प्रताड़ना सुरु हुआ. इसके बावजूद पीड़िता विरार में नौकरी कर रही थी.जिसके बाद वे खारघर रहने आये. खारघर आने के बाद हैवान पती अश्लील वीडियो देखकर उसी तरह संबंध बनाने के लिए पिटाई करने लगा. लेकिन पीड़िता ने किसी को नही बताई. इतना ही नही पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उनका पती सोशल मीडिया के जरिए लड़कियों से नजदीकी बनाने का प्रयास करता था. इसका विरोध करने पर भी पिटाई करता रहा. इसी बीच 3 जनवरी को जब वे अपने ससुराल वालों के यंहा जाने के लिए निकली तो वह पीड़िता को सानपाड़ा में छोड़कर चला गया. लेकिन पीड़िता संसार बचाने के लिए ससुराल वालों के सामने गिड़गिड़ाई तब भी उसे घर से निकालकर घर आने नही दिया गया. इतना होने के बावजूद जब किसीने संपर्क नही किया तब जाकर पीड़िता ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।


Most Popular News of this Week