पनवेल के नागरिक चोरी एंव स्नैचिंग की घटनाओं से परेशान,
लगाम लगाने की मांग
पनवेल। पनवेल के शहरी सहित ग्रामीण इलाकों में चोरो एंव स्नैचरों ने नाक में दम कर रखा है. आये दिन घरो में डकैती सहित स्नेचिंग एंव वाहनों की चोरी की घटनाएं बढ़ गई है. जिसके कारण इन चोरो पर लगाम लगाने की मांग अब जोर पकड़ने लगी है.देवद में स्थित एक बंगले में घुसकर चोरी सहित सास को छोड़ने आये एक व्यक्ति की चैन स्नेचिंग की घटना सामने आई है. इतना ही नही ब्यूटीशियन का काम करने वाली एक महिला का वाहन भी चोरी होने की घटना घटी है. इन मामलो को खांदेश्वर एंव पनवेल पुलिस ने दर्ज कर चोरो का तलाश शुरू की है।
कुछ दिन पहले स्कूटी से जा रही शिक्षिका के गले से मंगलसूत्र झपटने की घटना घटी थी. इसके बाद अब भींगरी गांव के रहनेवाले महेंद्र कोदे अपनी सास को गाड़ी पर बैठाने पनवेल आये थे. इस दौरान जब वह पैदल चल रहे थे तभि अचानक बिना नंबर प्लेट के आये स्नैचर उनके गले से चैन झपटकर फरार हो गए. इसके अलावा देवद के एक बंगले में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. इतना ही नही ब्यूटीशियन का काम करने वाली महिला डियो स्कूटर से पनवेल के सेक्टर 6 में आई थी. लेकिन शाम को जब घर के लिए निकली तो उनकी स्कूटर नही मिली।