हैडलाइन

महावितरण से रिटायर्ड वृद्ध के साथ 1 करोड़ 72 लाख की ठगी

महावितरण से रिटायर्ड वृद्ध के साथ 1 करोड़ 72 लाख की ठगी


नवी मुंबई। शेयर मार्किट में निवेश करने पर बड़ा मुनाफा दिलाने का झांसा देकर महावितरण के एक रिटायर्ड वृद्ध कर्मचारी के साथ 1 करोड़ 72 लाख रुपये की ठगी किये जाने का मामला सामने आया है. हालांकि वृद्ध को एक वर्तमान पत्र में ठगी की घटना छपने की जानकारी होने के बाद उन्होंने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी अनुसार खारघर के रहनेवाले 61वर्षीय रवींद्रनाथ बागल महावितरण बिजली कंपनी से रिटायर्ड हो चुके है. अप्रैल 2024 में उन्हें एक व्हाट्सएप ग्रुप के शामिल किया गया था. उस ग्रुप में निवेश करने पर बड़े मुनाफे का मैसेज सदस्यों द्वारा भेजा जा रहा था. जिसके कारण उन्होंने वही निवेश करने की तैयारी दिखाए. जिसके अनुसार उन्होंने ग्रुप के एडमिन से बातचीत किए. इस दौरान एडमिन ने लिंक भेज पहले पूरी जानकारी हासिल किया इसके बाद एक एप्लिकेशन डाउनलोड करवाया. उस एप्लिकेशन में निवेश और मुनाफे की रक्कम दिखाई दे रही थी. जिसके बाद उन्होंने धीरे- धीरे कर कुल 1 करोड़ 72 लाख 1571 रुपये निवेश कर दिए. लेकिन जब उन्होंने अपना पैसा निकलना चाहा तो उनसे तरह तरह का कारण देकर और पैसो की मांग की गई. इस दौरान वे और पैसे भरने को भी तैयार थे. लेकिन इसी बीच जब उन्होंने एक वर्तमान पत्र में खबर पढ़े तो उन्हें ठगी का पता चला।


पुलिस की जनजागरूकता के बावजूद बढ़ती घटनाएं

ऑनलाइन ठगी की बढ़ती घटनाओं पर लगाम लगाने के लिए पुलिस द्वारा प्रयास जारी है. इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा सोशल मीडिया सहित त्योहारों का फायदा उठाकर लोगो के बीच जाकर जागरूक किया जा रहा है. लेकिन पुलिस की अपील को अनदेखी किये जाने के नागरिक ठगी का शिकार हो रहे है।


Most Popular News of this Week