हाईवे पर ड्रग्स बेचनेवाला गिरफ्तार

हाईवे पर ड्रग्स बेचनेवाला गिरफ्तार


नवी मुंबई। नवी मुंबई के उरण हाईवे पर ड्रग्स बेंचनेवाले एक आरोपी को मादक निरोधक दस्ते की टीम ने गिरफ्तार की है. आरोपी के पास से पुलिस ने तकरीबन 6 लाख रूपए का मादक पदार्थ जप्त की है. आरोपी मुंबई के गोवंडी का रहनेवाला है. उसके ऊपर पहले भी कई मामले दर्ज हैं. प्राप्त जानकारी अनुसार नवी मुंबई पुलिस के मादक निरोधक दस्ते के अधिकारियों को जानकारी मिली थी कि उरण हाईवे पर बने एक पतरे के शेड में गोवंडी का मशहूर ड्रग्स विक्रेता गांजा और अन्य ड्रग्स बेच रहा है. जिसके बाद मादक निरोधक दस्ते के अधिकारियों ने एक टीम का गठन कर छापेमारी के लिए रवाना की. इस टीम ने उस शेड में जाकर जब छापेमारी की तो आरोपी ड्रग्स के साथ मिल गया. जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार की है।


Most Popular News of this Week