जलापूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन

जलापूर्ति में सुधार नहीं हुआ तो होगा आंदोलन,

विधायक गणेश नाईक की मनपा को चेतावनी
 

नवी मुंबई। नवी मुंबई के सभी इलाको में पानी की कमी का खामियाजा नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है. अगर पानी की आपूर्ति में सुधार नहीं किया गया तो लोकतांत्रिक तरीकों से विरोध प्रदर्शन किया जाएगा, ऐसी चेतावनी विधायक गणेश नाईक ने मनपा प्रशासन को दिए है।

नवी मुंबई के विभिन्न मुद्दों पर मंगलवार को विधायक नाईक की मनपा आयुक्त डॉ. कैलास शिंदे के साथ 84वीं बैठक हुई. इस दौरान उन्होंने लोगों की समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा तथा उनका त्वरित समाधान करने का सूचना दिए. इस बैठक में जननेता विधायक नाईक ने जलसंकट के ज्वलंत मुद्दे पर चर्चा करते हुए कहा कि दिघा से लेकर बेलापुर तक सभी क्षेत्रों में नागरिक जलसंकट से जूझ रहे हैं.  इस साल जब मोरबे डैम भरा हुआ है, तब भी पानी की आपूर्ति अनियमित है. उन्होंने कहा कि प्रशासनिक काल में जलसंकट की समस्या उत्पन्न हुई है.  तो नवी मुंबई को दैनिक आधार पर कितना पानी आपूर्ति किया जाता है, हमारे स्रोत से कितना पानी आपूर्ति किया जाता है और मोरबे डैम से और कहाँ पानी की आपूर्ति की जाती है?  उन्होंने कहा कि इस संबंध में उन्होंने मनपा प्रशासन से जानकारी मांगी है.  उन्होंने चेतावनी दी कि नवी मुंबई के निवासियों को सुचारू जल आपूर्ति नही मिलेगी तो वे प्रशासन के विरुद्ध तीव्र आंदोलन शुरू करेंगे. अक्टूबर की मार और शहर में डेंगू एंव मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ने की पृष्ठभूमि में अस्पतालों को दवा और उपचार सुविधाओं का पर्याप्त भंडार उपलब्ध कराने की सूचना विधायक नाइक ने दिया. साथ ही स्वच्छता पर कार्यवाई का सूचना भी दिए।

खुद का डैम होने के बावजूद नवी मुंबई प्यासी ये नवी मुंबई का दुर्भाग्य- संदीप नाईक 

संदीप नाईक ने नाराजगी जताते हुए कहा कि यह नवी मुंबई का दुर्भाग्य है कि अपना डैम होने के बावजूद नवी मुंबई प्यासी है.  उन्होंने इस बात पर रोष जताया कि जलापूर्ति की योजना खराब है और नागरिकों के दैनिक जल संबंधी कार्य समय पर नहीं होते हैं.   इस पर आयुक्त तुरंत संबंधित विभाग में गए और अधिकारियों को पानी की कमी की समस्या जान उसका समाधान करने के निर्देश दिए।

सीबीडी से  जानेवाले कोस्टल रोड का विरोध...

बेलापुर के अंदरूनी हिस्से से खारघर तक जाने वाली कोस्टल रोड का विरोध होने का नाईक ने स्पष्ठ किये हैं. बाहरी मार्ग को सिडको द्वारा बेलापुर के अंतर्गत सेक्टर 15 से गुजरने के लिए अचानक परिवर्तित करने का प्रस्ताव है. इस सड़क के लिए कई पेड़ की भी बली जाएगी.  हम बेलापुर की शांति भंग नहीं होने देंगे. विधायक नाईक ने कहा कि हम कोस्टल रोड का विरोध करते रहेंगे।


Most Popular News of this Week