2 शातिर चोर नेरुल पुलिस की गिरफ्त में, 9मामलो का खुलासा


2 शातिर चोर नेरुल पुलिस की गिरफ्त में, 9मामलो का खुलासा

नवी मुंबई। ज्वेलरी में डकैती एंव वाहन चोरी करनेवाले 2 चोरो नेरुल पुलिस ने धरदबोची है. इन चोरो के पास से नेरुल सहित बेलापुर के चोरी की कुल 9 मामलो का खुलासा कर 12 लाख 27 हजार रुपये का सामान पुलिस ने जप्त किये जाने की जानकारी वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ब्रह्मानंद नाईकवाडी ने दिया।

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक ब्रह्मानंद नाईकवाडी ने बताया कि नेरुल पुलिस ने 4 तारीख को एक वाहन चोरी का मामला दर्ज की थी. इसी बीच पुलिस की गस्त के दौरान गस्थ टिम को दोनों चोरो के बारे में पता चला. जानकारी मिलते ही वरिष्ठों के मार्गदर्शन में सहा. पुलिस निरीक्षक निलेश शेवाले अमीत शेलार, नितेश बिरारी,राहुल केलकन्द्रे,जाधव,उमेश पाटील, नाना इंगले,जितू पाटील,कुंभार,राठोड, गणेश आव्हाड,भोये,बरकडे,मोहन सरगर, सोनवलकर,इंगले,चंदू पाटील, गायकवाड़ की टीम बनाई गई थी. इस टीम ने तकनीकी जांच एंव गुप्तचरों से जानकारी इकट्ठा कर आरोपी अनिल सुनील कुमार(25) और रोहित माणिक सावंत(20) को गाड़ी के साथ हिरासत में ली. इसके बाद जब इनसे पूछताछ की गई तो इन चोरो ने विभिन्न पुलिस स्टेशन के 9 चोरी की घटनाओं को कबूल किया है. जिसमें एक जेवलरी मे चोरी की घटना भी सामिल है. इन चोरो के पास से 02 ऑटो रिक्शा 06 मोटरसाइकिल ऐसे  कुल 12 लाख 27 हजार रुपये का सामान जप्त की है।


Most Popular News of this Week