बरसात में महामारी-कीट जनित बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतें- मनपा
पनवेल। फिलहाल बरसात की वापसी के कारण जगह-जगह पानी जमा हो गया है. इस दौरान कई तरह की संक्रामक बीमारियां फैलने की आशंका बनी रहती है. हालांकि घबराने नही सावधानी बरतने की अपील आयुक्त मंगेश चितले ने नागरिकों से किये है. यदि नागरिक मनपा द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन कर पर्याप्त सतर्कता बरतें तो समय रहते इन बीमारियों से बचाव संभव है. मनपा ने अपनी हद्द की सभी सोसायटियों को पत्र जारी कर मानसून के दौरान कीट जनित बीमारियों से बचने के लिए सावधानी बरतने को कहा है. जिन सोसायटियों में कीट रोगों के मरीज पाए जाते हैं, उन सोसायटियों के अध्यक्ष, सचिव को कीट रोगों की रोकथाम के संबंध में मनपा द्वारा दिए गए निर्देश सोसायटी के निवासियों को देने का कहा गया है. साथ ही मरीजों की जानकारी मनपा को देने का निर्देश भी दिया गया है. इसके अलावा जो जानकारी नही देंगे उनकी जानकारी मिलने पर मनपा द्वारा कार्यवाई की जानकारी उपायुक्त डॉ. वैभव विधाते ने दिया है. इसके अलावा पनवेल मनपा क्षेत्राधिकार में डेंगू की पॉजिटिव दर ठाणे, नवी मुंबई मनपा क्षेत्राधिकार से कम है जो 4 प्रतिशत है. साथ ही पिछले साल की तुलना में इस साल डेंगू की पॉजिटिव दर 0.7 फीसदी है. इसलिए नागरिकों को घबराना नहीं मनपा द्वारा दिये गये निर्देशों का पालन करने की अपील मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. आनंद गोसावी ने किए हैं।
दूषित कंटेनरों को मनपा द्वारा किया जा रहा है नष्ट
मनपा की ओर से नियमित घर-घर सर्वेक्षण चल रहा है. इस सर्वेक्षण के दौरान कंटेनर, फीवर और निर्माण क्षेत्र का सर्वेक्षण किया जा रहा है. सितंबर महीने में मनपा ने अपनी हद्द के 15 नागरिक प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों के 55 हजार 72 घरों का सर्वेक्षण किया और करीब 1 लाख 796 कंटेनरों का निरीक्षण किया गया, जबकि 357 कंटेनरों में मच्छर का लार्वा पाए जाने पर उन कंटेनरों का नष्ट किया गया है. साथ ही सितंबर महीने में खारघर में कीट-जनित रोगियों की संख्या को कम करने के लिए जी.डी. पोल और येरला मेडिकल कॉलेज के छात्रों के माध्यम से एक विशेष सर्वेक्षण अभियान चलाया गया था. इस अभियान में 5 हजार 888 घरों का सर्वेक्षण किया गया और 10 हजार 901 कंटेनरों की जांच की गई. इस दौरान मिले दूषित कंटेनरों को नष्ट किये जाने की जानकारी मनपा ने दिया है.